मोहनी प्लांट 

'बरकत और समृद्धि' को खींचने वाला कमाल का 'मोहनी प्लांट' 

कोमल किन्तु कमाल का प्लांट 'क्रासुला' जो धन को भी खींच सकता है

मोहनी अर्थात क्रासुला पौधे को वास्तुशास्त्र में धन और समृद्धि देने वाला बताया गया है। 

फेंगशुई में भी 'क्रासुला प्लांट' या 'जेड ट्री' के नाम से इस पौधे का उल्लेख किया गया है।

क्रासुला का पौधा सकारात्मक ऊर्जा को घर में प्रवेश देता है। कहते हैं इसको रखने से धन में वृद्धि होती है।  

वास्तुशास्त्र में क्रासुला को चमत्कारी और मनी प्लांट से भी ज्यादा तेज असर दिखाने वाला बताया गया है।

फेंगसुई के अनुसार क्रासुला को प्रवेश द्वार पर दाहिनी दिशा में रखना चाहिए, जहां सूर्य की रौशनी इस पर पड़े। 

फेंगशुई कहता है कि क्रासुला घर में रखने मात्र से पैसों को खींचता है। सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

यदि आपके पास पैसा है, लेकिन पैसा टिकता नहीं है, तो आप 'क्रासुला' का पौधा लगा सकते हैं।  

मोहनी प्लांट को कुबेराशी प्लांट और पैसों का चुंबक भी कहा जाता है। नाम से ही खासियत का पता लगता है। 

क्रासुला के पौधे को मोहनी, मनी ट्री, फ्रेंडशिप ट्री, लकी प्लांट, जेड प्लांट के नाम से भी जानते हैं।