केदारनाथ धाम द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक है। 

केदारनाथ में शिव लिंग रूप में विराजमान हैं। 

मान्यता है कि यहां शिव द्वारा धारण किए गए भैंसे के रूप के पिछले भाग की पूजा की जाती है।

भगवान शिव की यहां भैंसे की पीठ की आकृति के रूप में पूजे जाते हैं। 

केदारनाथ मंदिर का इतिहास महाभारत काल से जुड़ा है। 

मंदिर का निर्माण कत्यूरी शैली में हुआ है। 

यहीं पर भगवान शिव ने पांडवों को पाप से मुक्त किया था। 

केदारनाथ उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में चारधामों में से एक है।