सतना में भी अंतिम संस्कार के लिए इलेक्ट्रिक शवदाह गृह तैयार।

इलेक्ट्रिक शवदाह गृह

निशुल्क सेवा देने वाला यह उपकरण मुक्तिधाम में लगाया गया है। 

I

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत यह बड़ी सौगात मिली है। 

I

दो बड़े मुक्तिधामों में एक-एक उपकरण लगाए गए हैं।

I

दाह संस्कार बड़े आसानी से कर सकेंगे।

I

नारायण तालाब वाले मुक्तिधाम और नजीराबाद एरिया में लगाई गई है

I

बड़ी चिमनी और एक भट्ठी और एक ट्रे लगाई गई है।

I

अस्थि कलश के लिए एक अलग से कक्ष बनाया गया है।

I

4 करोड़ से ज्यादा का है प्रोजेक्ट

I

निश्चित रूप से लोगों को इसमें सुविधाएं मिलेंगी।

I