अश्विन ने तोड़ा कुंबले का 18 साल पुराना रिकॉर्ड
IND vs AUS
अश्विन ने नागपुर टेस्ट की पहली पारी में 3 विकेट लेने के साथ 450 टेस्ट विकेट पूरे किए।
अश्विन ने 89वें टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल की। वे दुनिया के ऐसे 9वें गेंदबाज बन गए हैं।
खास बात ये है अश्विन दुनिया के दूसरे सबसे तेज 450 टेस्ट विकेट लेने वाले बॉलर हैं।
नंबर एक पर मुरलीधरन हैं जिन्होंने केवल 80 मैचों में ये रिकॉर्ड बनाया था।
कुंबले ने 2005 में 93 मैचों में 450 टेस्ट विकेट लिए थे। अब अश्विन ने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
अश्विन ने 23635 गेंदों पर 450 विकेट लिए हैं। ग्लेन मैक्ग्रा (23474) ही उनसे आगे हैं।
अश्विन के अलावा जडेजा को इस पारी में 5 विकेट मिले। कंगारूओं की पारी महज 177 पर ढेर हो गई।
यहां पढ़िए
Arrow
क्या है पिच का खेल?