IRCTC से फटाफट तत्काल टिकट बुक करने का 'शानदार जुगाड़'

Railway Update

Gray Frame Corner

त्योहारों का सीजन आ गया है, ऐसे में ट्रेनों में टिकट की मारामारी होगी।

IRCTC तत्काल टिकट की सुविधा ऑनलाइन देता है, लेकिन यूजर इतने ज्यादा रहते हैं कि आम इंसान का हो ही नहीं पाता।

आज हम आपको IRCTC से जुड़ा एक हैक बताने जा रहे, जिससे तत्काल करने में आसानी होगी।

देखिए, ज्यादातर तत्काल टिकट बुक करने पर दिक्कत पेमेंट में आती है।

अगर पेमेंट नहीं फंसा तो टिकट मिल जाता है। ऐसे में बुकिंग से पहले आप ये काम करिए।

IRCTC में वैलेट का ऑप्शन होता है, उसे एक्टिव करके आप उसमें पैसे ऐड कर दीजिए।

ऐसे में टिकट बुकिंग के वक्त बिना बैंक की साइट पर जाए आप आसानी से पेमेंट कर सकते हैं।

तोते की वजह से मालिक को हुई जेल, 75 लाख का जुर्माना भी