1. पटना-औरंगाबाद रोड
पटना के औरंगाबाद रोड को ‘हॉन्टेड प्लेस’ के नाम से जाता है।
1. पटना-औरंगाबाद रोड
रोड के बारे में लोगों का मानना है कि यहां देर रात अजीबो गरीब हरकत होती है।
2. पटना का भूत बंगला
बिहार की राजधानी पटना में एक पुराना बंगला है, जिसे लोग भूत बंगला कहते हैं।
2. पटना का भूत बंगला
लोहिया नगर में स्थित बंगले के बारे में लोग कहते हैं कि यहां अदृश्य जीव का कब्ज़ा है।
3. सिवान का कब्रिस्तान
सिवान जिले में एक बहुत ही पुराना कब्रिस्तान है, उसे भी डरावनी जगहों में शुमार किया जाता है।
3. सिवान का कब्रिस्तान
कब्रिस्तान को लेकर लोगों का मानना है कि यहां से गुजरते वक्त अजीब आवाज़ सुनाई देती है।
4. मधुबनी का तालाब
मधुबनी में तालाब काफी मशहूर है, लेकिन एक हादसे के बाद से लोगों के दिल में खौफ बैठ गया।
4. मधुबनी का तालाब
तालाब के बारे में बताते हैं कि नाव सवार 50लोग तालाब में नाव पलटने से मर गए थे।
5. जालान संग्रहालय
बिहार के हॉन्टेड प्लेस में जालान संग्रहालय (किले घर) को भी शुमार किया जाता है।
5. जालान संग्रहालय
संग्राहलय को लेकर लोगों का मानना है कि कोई इस संग्रहालय की संपत्ति की रक्षा करता है।