इमरान हाशमी की 'हरामी'मूवी से ही अभिनेत्री दीक्षा निशा सुर्खियों में आई थी।
मूवी में दिखाया गया था कि अनाथालय के बच्चे जेबकतरी कर कैसे ज़िंदगी बसर करते हैं।
फिल्म में इन जेबकतरे बच्चों के सरगना इमरान हाशमी बने थे।
अभिनेत्री दीक्षा निशा के किरदार को भी दर्शकों ने इस फिल्म में खूब सराहा।
‘हरामी’ फिल्म का डायरेक्शन श्याम मादिराजू ने किया था।
दीक्षा निशा ने वन इंडिया हिंदी से खास बातचीत की
दीक्षा निशा ने बताया कि इमरान हाशमी के साथ काम कर के बहुत अच्छा लगा
हरामी मूवी के बाद भी उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया है।
दीक्षा निशा ने मूवी के अलावा वेब सीरीज़ में भी अपने हुनर का जलवा बिखेरा है।
दीक्षा निशा की बिना Make Up की तस्वीर सोशल मीडिया पर दर्शकों को खूब भा रही है।