कितने रिक्टर स्केल पर कितना होता है नुकसान?
भूकंप
यदि इस तीव्रता का भूकंप आया तो चंद सेकेण्ड में शायद ही धरती पर कोई बचे।
White Lightning
10 रिक्टर स्केल
इस तीव्रता पर
पृथ्वी के बड़े हिस्से का नाश हो जाएगा। हर जगह मैदानी धरती खेत की तरह नजर आएगी।
White Lightning
9.9 रिक्टर स्केल
इस तीव्रता के भूकंप में बड़े-बड़े शहर तबाह हो सकते हैं। कितने भी मजबूत पुल हो ढह जाते हैं।
White Lightning
8.9 रिक्टर स्केल
लगभग इतनी तीव्रता का भूकंप अभी तुर्किए में आया
। तबाही का मंजर दुनिया देख रही है।
White Lightning
7.9 रिक्टर स्केल
कई किमी तक भूकंप का असर होता है। कच्चे घर तो ताश के पत्तों की तरह ढह जाते हैं।
White Lightning
6 से 6.9 रिक्टर स्केल
इस तीव्रता के भूकंप में भी काफी नुकसान होता हैं। इमारतों में बड़ी दरारें आ जाती है
।
White Lightning
5.9 रिक्टर स्केल
इस तीव्रता में घर का सामान हिलने लगता हैं। घरों में क्रेक्स दिखाई देने लगते है।।
White Lightning
4.9 रिक्टर स्केल
इस तीव्रता के भूकंप में ऐसा महसूस होता है, जैसे नजदीक से भारी वाहन या ट्रेन गुजर रही हो। नुकसान नहीं होता।
White Lightning
3.9 रिक्टर स्केल
भूकंप की यह तीव्रता कम मानी जाती है
। कंपन ज्यादा महसूस नहीं होता और जानमाल का खतरा नहीं रहता।
White Lightning
2.9 रिक्टर स्केल
यह तीव्रता सिस्मोमीटर पर ही दर्ज हो पाती है। सामान्य रूप में कंपन महसूस नहीं हो पाता।
White Lightning
1.9 रिक्टर स्केल